BLOGGER TEMPLATES - TWITTER BACKGROUNDS »
Showing posts with label यादें. Show all posts
Showing posts with label यादें. Show all posts

Thursday, January 21, 2010

MADHOSHI

सच तो ये है इस दिल मे तुम्हारी जगह थी कभी
होठों पे नाम था पर आँखों मे नमी थी कभी |
कितनी रातों को नींद आने से पहले याद तो किया तुम्हे
पर नींद मे खोने बाद, उन सपनो मे तुम्हारी जगह थी कभी |
नशे मे तो हमेशा तेरे प्यार का नशा ही छाया
पर बिन मदिरा के क्यू तुम्हे कभी आवाज़ लगाया |
यूँ तो तुमसे बात करने पर घबरा जाता हूँ हरवक्त
पर क्यू हरवक्त बात करने की इच्छा होती है कभी-कभी |
इक उम्मीद तो हमेशा तुम्हारे लिखे शब्द मुझमे जगाते है
पर
क्यू ये हरवक्त गैरों के लिए संबोधित नज़र आते हैं |